- Back to Home »
- Religion / Social »
- मदरसो मे दी जाती है एक अच्छा इंसान बनने के साथ देश सेवा की तालिम....मौलाना सय्यद अब्दुल हादी
Posted by : achhiduniya
28 October 2018
![]() |
[नागपुर मदरसा जामिया हुसैनिया के मौलाना सय्यद अब्दुल हादी] |
जिनकी संख्या पिछले 10 सालो मे बड़कर 250 के करीब आ चुकी है, जिन्हे नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। बच्चो के रहने-खाने कि पूरी व्यवस्था कि जाती है। सिर्फ खाने का शुल्क लिया जाता है।
जहा बच्चो को आधुनिक तकनीक यानी कंप्यूटर के अलावा क्षेत्रीय भाषा व तीन साल के भीतर कुरान को कंठस्थ कराया जाता है। महाराष्ट्र नागपुर के अलावा बाहरी राज्यो के गरीब-मजबूर बच्चो को भी तालिम दी जाती है। पत्रकार द्वारा पुछे गए सवाल मदरसो को जिहादी आतंकवाद का गढ़ माना जाता है। इस जिहाद पर पुछे गए प्रश्न पर मौलाना सय्यद अब्दुल हादी ने कहा कि इसे आतंकवाद से जोड़ कर देखना उचित नही जिहाद का असल अर्थ है,अपने दीन यानी खुदा के राह पर चलने कि कोशिश करते हुए एक अच्छा इंसान बनना है। मदरसो मे पढ़ाई किए हुए बच्चे कई ऊंचे पदो तक पहुंचे है।
मदरसो का बुनियादी मकसर अपने धर्म को अच्छे से जानना व दूसरे धर्म के लोगो के मन मे इस्लाम धर्म के प्रति जो गलत फहमिया है उसे दूर करना है। साथ ही अच्छा नागरिक बनकर देश के साथ समाज के गरीब-मजबूर-लाचार लोगो कि मदद करना है। मदरसा परिचय के माध्यम से यह सारी जानकारी मदरसा जामिया हुसैनिया नागपुर के मौलाना सय्यद अब्दुल हादी,मौलाना सय्य्द यासीन,मौलन शाकिर फलाई,कुरान साक्षरता मिशन के अध्यक्ष जनाब जावेद आलम खान ने दी।
Appreciating program
ReplyDelete