- Back to Home »
- State News »
- रीवाबा रविंद्र जडेजा बनी करणी सेना गुजरात इकाई की महिला विंग अध्यक्ष
Posted by : achhiduniya
20 October 2018
करणी सेना राजस्थान के राजपूतों का एक संगठन है, जिसके संस्थापकसरंक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी हैं। करणी सेना पिछले साल पद्मावत फिल्म के विरोध के कारण मीडिया की सुर्खियों में रही थी। राजपूत संगठन 'करणी सेना' संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने राजकोट के शास्त्रीनगर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा राजपूत संगठन 'करणी सेना' ने अपनी गुजरात इकाई की महिला शाखा का प्रमुख बनाने का ऐलान किया है। इस दौरान कार्यक्रम में रीवाबा भी मौजूद थीं। रीवाबा ने कहा कि वह महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करने के लिए काम करना चाहती हैं। रीवाबा जडेजा ने दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
वहीं रीवाबा जडेजा ने #MeToo अभियान का समर्थन किया है। उनका कहना है कि मैं इसका समर्थन करती हूं क्योंकि हर महिला को अन्याय के खिलाफ बोलने का अधिकार है। वहीं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने हाल में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम को उनसे ऐसे की प्रदर्शन की उम्मीद रहती है।
29 वर्षीय रविंद्र ने साल 2016 में रीवाबा से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म पिछले साल जून में हुआ था। इसी साल मई में जामनगर में एक सड़क दुर्घटना के बाद एक पुलिसकर्मी द्वारा रीवाबा पर हमला करने की घटना के बाद करणी सेना ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। रीवाबा मूल रूप से गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली हैं।