- Back to Home »
- Politics »
- आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने.....कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी
Posted by : achhiduniya
23 October 2018
बीते दिनो एक विडियो सामने आया था जिसमें विधायक जीतू पटवारी के घर के बाहर खड़े दिग्विजय सिंह कहते दिख रहे हैं कि उनके प्रचार से कांग्रेस के वोट कटते हैं। बीजेपी द्वारा मिस्टर बंटाधार की उपाधि पाए दिग्विजय के इस बयान पर कांग्रेस की पूर्व विधायक कल्पना पारुलेकर ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा, जब दिग्विजय सिंह को मालूम है कि वह मिस्टर बंटाधार हैं तो उन्हें यह बयान देने की क्या जरूरत थी। एक जुझारू नेता की छवि रखने वाली कल्पना कांग्रेस से बाहर थीं। हाल में ही कमलनाथ ने उनकी पार्टी में वापसी कराई है।
इन दोनों नेताओं के बयानों के बाद, अब इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक विडियो मंगलवार को सामने आया है। इस विडियो में जीतू पटवारी अपने इलाके में जनसंपर्क करते हुए एक व्यक्ति से कहते सुनाई दे रहे हैं कि आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने। जीतू कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी ही नहीं राहुल गांधी की टीम के सदस्य भी हैं। विडियो सामने आने के बाद पूरी पार्टी इसे बीजेपी की साजिश बताने में जुट गई है। खुद जीतू ने कहा है कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने की कोशिश कर रही कांग्रेस अपने अंतर्कलह से बाहर नहीं निकल पा रही है। पहले टिकट बंटवारे पर जारी घमासान से पार्टी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा हो रहे थे, लेकिन अब कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने पूरी पार्टी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।