- Back to Home »
- Discussion »
- संभवत: संसद शीतकालीन सत्र की शुरुआत 11 दिसंबर से ...
Posted by : achhiduniya
14 November 2018
संसद का शीतकालीन सत्र वैसे नवंबर में शुरू होता है। यह लगातार
दूसरा वर्ष है जब सत्र दिसंबर में शुरू होगा। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों
के कारण इस साल सत्र में देरी हुई है। संसद का शीतकालीन सत्र की शुरुआत 11 दिसंबर से
शुरु होकर 8 जनवरी तक चल सकता है। मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए)
ने संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलाने की सिफारिश की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की
अध्यक्षता वाली सीसीपीए की बैठक मंगलवार रात उनके आवास पर हुई और सत्र की तारीख पर
विचार-विमर्श हुआ।
सूत्रों के अनुसार सीसीपीए ने 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक
शीतकालीन सत्र आहूत करने की सिफारिश की है। पिछले साल भी यह दिसंबर में शुरू हुआ
था। इसके पीछे की वजह गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव थे। इससे पहले मानसून सत्र
के दौरान लोकसभा की 17 दिनों की बैठक में कुल 112 घंटे तक कार्यवाही चली थी। इसमें
कुल 21 विधेयक पारित किए गए थे। इस बार शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल राफेल सौदा, किसानों के प्रदर्शन, कीमतों में बढ़ोतरी,बेरोजगारी आदि जैसे अहम मुद्दों को उठा सकते हैं।