- Back to Home »
- Religion / Social »
- सरकार पुख्ता सुरक्षा दे नही तो अयोध्या से पलायन के लिए मजबूर है हम....बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी
सरकार पुख्ता सुरक्षा दे नही तो अयोध्या से पलायन के लिए मजबूर है हम....बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी
Posted by : achhiduniya
14 November 2018
आने वाली 25 नवंबर को अयोध्या मे शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद
के कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसी के
चलते बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। अंसारी
ने 25 नवंबर से पहले अयोध्या से पलायन की चेतावनी देते हुए चिंता जताई है। इकबाल
अंसारी बाबरी मस्जिद के मुद्दई हैं। अंसारी ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा ना
बढ़ाने पर दी चेतावनी है। उन्होंने कहा, 1992 में भी ऐसे
ही भीड़ बढ़ी थी।
कई मस्जिदें तोड़ी गई थीं और मकान जलाए गए थे। अयोध्या में राम
मंदिर को लेकर बढ़ती हलचल और हिंदू संगठनों के संभावित कार्यक्रमों ने बाबरी
मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुख्ता सुरक्षा
की मांग करते हुए अंसारी ने कहा, अगर अयोध्या में भीड़ बढ़ रही है तो हमारी और मुसलमानों की
सुरक्षा बढ़ाई जाए।
सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो हम 25 तारीख से पहले अयोध्या छोड़
देंगे। गौरतलब है कि राम मंदिर के मुद्दे पर संतों से चर्चा के लिए शिवसेना चीफ
उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं। वही
विश्व हिंदू परिषद ने भी अपने कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने का दावा किया
है।