- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- Big B ने KBC में अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक गहरा राज शेयर किया.....
Posted by : achhiduniya
22 November 2018
KBC खेल के दौरान अमिताभ ने काजल से कई सवाल पूछे जिसमें एक
ऐसा सवाल आया जिसके बारे उन्होंने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक राज शेयर किया। काजल से
पूछे जा रहे सवालों के बीच में टीबी से जुड़ा एक सवाल आया जिसके बाद अमिताभ ने
बताया कि वो भी एक सर्वाइवर रह चुके हैं। अमिताभ ने बताया कि साल 2000 में केबीसी की शुरुआत के दौरान उन्हें पता चला
कि उन्हें रीढ़ की हड्डी का टीबी है। जिसके बाद उन्होंने उसका वक्त रहते उपचार
कराया और अब वो ठीक हैं।
उन्होंने बताया कि वो दौर बहुत मुश्किल होता था। पहले
उन्हें लगता था कि ये कुर्सी पर बैठने की वजह से दर्द होता है,लेकिन जब उन्हें असलियत पता चली तो उन्होंने इसका
इलाज कराया जिसमें उन्हें ढेर सारी दवाएं लेना और आराम करना पड़ता था। अमिताभ ने
बताया कि जब मेरा सामना इस बीमारी से हुआ तो मैंने ठान लिया कि मैं समाज में इसकी
जागरूकता फैलाऊंगा तो मैं सभी से इस विषय पर बात करता हूं और इस बीमारी के खिलाफ
समाज के साथ मिलकर लड़ रहा हूं।