- Back to Home »
- Politics »
- विकास के मुद्दे को छोड़ कांग्रेस जाति-गोत्र की चर्चा की राजनीति करने मे लगी....केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
विकास के मुद्दे को छोड़ कांग्रेस जाति-गोत्र की चर्चा की राजनीति करने मे लगी....केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
Posted by : achhiduniya
28 November 2018
बीजेपी के क़दावर नेता और
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस-कान्फ्रेंस के दौरान
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश
की सबसे पुरानी पार्टी में से एक कांग्रेस ने नेहरू से लेकर इंदिरा तक ऐसा कभी
नहीं दिखा कि इन नेताओं की जाति और गोत्र की चर्चा हुई हो,लेकिन राहुल गांधी विकास के मुद्दे पर राजनीति
करने की जगह गुजरात के चुनाव के दौरान खुद को शिव भक्त बताते फिर रहे थें, वहीं इस चुनाव में अब कांग्रेस के नेता उनके
दत्तात्रेय गोत्र की चर्चा कर रहे है। वहीं कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते
हुए प्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ कहते हैं कि 90 फ़ीसदी मुसलमान कांग्रेस को वोट नहीं देंगे तो
नुकसान हो जाएगा, वहीं तेलंगाना में मुस्लिमों को धर्म
आधारित आरक्षण की बात कांग्रेस कर रही है। इस पूरे प्रकरण ने कांग्रेस का दोहरा
चेहरा जनता के सामने उजागर कर दिया है।
तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस से सवाल
करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा में पास होने के बाद यह बिल अभी तक
राज्यसभा में लंबित है, लेकिन कांग्रेस इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं
कर रही है। प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा धर्म और इबादत का नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान का है। दुनिया के 22 इस्लामिक देशों में तीन तलाक को गैरकानूनी मानते
हैं,लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस इस बिल को पास
नहीं होने देना चाहती। जीएसटी और नोटबंदी के विषय पर भी रविशंकर प्रसाद ने
कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी देश को ईमानदार बनाने
की कोशिश थी। वहीं जीएसटी के देश में लागू होने के बाद 1 करोड़ 10 लाख व्यापारी
जीएसटी पर आ चुके हैं। जिसका प्रत्यक्ष लाभ देश को मिल रहा है।

