- Back to Home »
- National News »
- पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाए बिना कोई दि्वपक्षीय बातचीत संभव नहीं...विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाए बिना कोई दि्वपक्षीय बातचीत संभव नहीं...विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
Posted by : achhiduniya
28 November 2018
पाकिस्तान ने भारत को सार्क सम्मेलन मे शामिल होने के लिए
न्योता भेजा था। जिस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ कर दिया है कि भारत इस साल
सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होगा। सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि जब तक
पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाएगा, तब तक कोई दि्वपक्षीय बातचीत नहीं होगी। सुषमा स्वराज ने कहा, हम लोग पाकिस्तान की ओर से सार्क सम्मेलन के लिए
भेजे गए न्योते पर सकारात्मक जवाब नहीं दे रहे हैं। मैंने पहले भी कहा है कि जब तक
पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाएगा। तब तक कोई दि्वपक्षीय
बातचीत नहीं होगी।
इसलिए भारत सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा। सुषमा स्वराज
ने कहा, दि्वपक्षीय बातचीत और करतारपुर कॉरिडोर दोनों
अलग-अलग हैं। भारत सरकार पिछले 20 साल से इस कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान से बातचीत
कर रही थी। पाकिस्तान ने पहली बार सकारात्मक जवाब दिया है,लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दि्वपक्षीय बातचीत
शुरू हो जाएगी। हम हमेशा कहते आ रहे है कि आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकतीं। पाकिस्तान को पहले आतंकी गतिविधियों को रोकना
होगा, उसके बाद बातचीत शुरू होगी। इसके साथ ही
उन्होंने कहा कि भारत क्षेत्रिय शांति और विकास के लिए बढ़ाए गए हर एक कदम का
स्वागत करता है। स्वराज ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खुलने से पाकिस्तान के साथ
बातचीत शुरू नहीं हो जाएगी, इसके लिए पाकिस्तान को पहले आतंकवाद पर रोक
लगानी होगी।

