- Back to Home »
- Discussion »
- पाकिस्तान की चमचागिरी करने वाले इस“जोकर”नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करें कांग्रेस.......बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो
पाकिस्तान की चमचागिरी करने वाले इस“जोकर”नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करें कांग्रेस.......बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो
Posted by : achhiduniya
28 November 2018
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले इस बहुप्रतीक्षित गलियारे की आधारशिला रखी। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने उन्हें 'जोकर' करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। सुप्रियो ने राहुल गांधी को टैग कर ट्वीट किया, 'प्रिय राहुल गांधी जी, यदि आपके अंदर जरा भी शराफत बची है तो पाकिस्तान की रीढ़ विहिन चमचागिरी करने वाले इस जोकर नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करें।
कांग्रेस पार्टी और आप दोनों देश के प्रति जवाबदेह हैं कि क्यों इस कथित मंत्री
को बेशर्म तरीके से लगातार भारत विरोधी काम करने की अनुमति दी। जोकर सिद्धू। इस
कॉरिडोर को खोलने की घोषणा के बाद सिद्धू ने इमरान खान को 'फरिश्ता' करार दिया था।
उनके इस बयान की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की थी। सिद्धू ने कुछ दिन पहले यह
कहकर विवाद खड़ा किया था कि उन्हें दक्षिण भारत से ज्यादा पाकिस्तान में अपनापन
लगता है क्योंकि वहां की भाषा और संस्कृति उनकी भाषा और संस्कृति जैसी है।

