- Back to Home »
- National News »
- अयोध्या में राम मंदिर बने ताकि मुसलमान सुकून, सुरक्षा और सम्मान के साथ रह सके…..अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी
अयोध्या में राम मंदिर बने ताकि मुसलमान सुकून, सुरक्षा और सम्मान के साथ रह सके…..अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी
Posted by : achhiduniya
11 November 2018
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने कहा है कि विवादित स्थान पर राम मंदिर बनना चाहिए ताकि देश का मुसलमान सुकून, सुरक्षा और सम्मान’ के साथ रह सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय को जल्द फैसला करना चाहिए ताकि देश में शांति और भाईचारा मजबूत हो सके। कुछ मुस्लिम संगठनों ने अयोध्या मामले का हवाला देते हुए आयोग के समक्ष प्रतिवेदन दे रखा है और इस मामले में आयोग से पहल करने की मांग की है।
अल्पसंख्यक आयोग 14 नवंबर
को अपनी मासिक बैठक में इन प्रतिवेदनों पर विचार करेगा और फिर देश की शीर्ष अदालत
से अयोध्या मामले पर जल्द फैसला सुनाने का आग्रह कर सकता है। रिजवी ने कहा, नेशनल माइनॉरिटी
वेलफेयर आर्गनाइजेशन तथा कुछ अन्य संगठनों ने हमारे पास प्रतिवदेन देकर कहा है कि
इस वक्त मुस्लिम समाज में डर का माहौल है और ऐसे में आयोग अयोध्या के मामले को
लेकर पहल करे ताकि माहौल बेहतर हो सके। उन्होंने कहा,इन
संगठनों का कहना है कि मुस्लिम समाज राम मंदिर बनने दे तथा आगे यह भी सुनिश्चित
किया जाए कि ऐसा कोई दूसरा कोई विवाद खड़ा नहीं होगा।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
ने कहा, मेरी
भी यह राय है कि अयोध्या में न कभी मस्जिद बन सकती है, न
नमाज हो सकती है। वह स्थान 100
करोड़ हिंदुओं की भावना से जुड़ा है। इसलिए वह जमीन राम मंदिर के लिए हिंदुओं को
सौंप दी जानी चाहिए ताकि मुसलमान सुकून, सुरक्षा और सम्मान के साथ रहे सकें और देश के
विकास में बराबर की भागीदारी कर सकें।