- Back to Home »
- Religion / Social »
- रात में आतंकियों को बचाने की सुनवाई में कोर्ट लग सकती है लेकिन मंदिर के लिए कोर्ट के पास समय नहीं…..जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर
रात में आतंकियों को बचाने की सुनवाई में कोर्ट लग सकती है लेकिन मंदिर के लिए कोर्ट के पास समय नहीं…..जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर
Posted by : achhiduniya
05 November 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए जूना
अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि पीएम बोलने में
नहीं काम करने में विश्वास रखते है। पीएम पर पूरा भरोसा है कि वह श्रीराम का मंदिर
अवश्य बनाएंगे। जिस प्रकार से मोदी ने सरदार पटेल की सबसे ऊची प्रतिमा का निर्माण
करवाया है, उसी
प्रकार से वह प्रभु श्रीराम के मंदिर का भी निर्माण अवश्य कराएंगे। पत्रकारों से
बातचीत के दौरान राम मंदिर मुद्दे पर न्यायालय के रुख पर निराशा जताई और कहा कि
रात में आतंकियों को बचाने की सुनवाई में कोर्ट लग सकती है लेकिन मंदिर के लिए
कोर्ट के पास समय नहीं। मंदिर के आसपास मस्जिद बनाने के विचार को सिरे से उन्होंने
खारिज कर दिया।
इस दौरान महामंडलेश्वर ने यह भी कहा कि जब वहां मुस्लिम समाज के
लोग नमाज नहीं पढ़ते तो वहां पर मस्जिद का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि
प्रयागराज में अर्धकुंभ के दौरान संत समाज इस पर अंतिम निर्णय करेगा। महामंडलेश्वर
ने यह बयान उस वक्त दिया है,
जबकि देश भर में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर बड़ी बहस छिड़ी
हुई है। वहीं बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने आगामी शीतकालीन सत्र में इस मामले को
लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का प्रस्ताव भी दिया है। महामंडलेश्वर ने कहा कि
मंदिर कोर्ट या सरकार का विषय नहीं है, यह पूरे भारत की आस्था और स्वाभिमान का
प्रश्न है। ऐसे में अगर सरकार अब मंदिर बनाने में देरी करती है तो संत समाज खुद ही
निर्माण में जुट जाएगा।