- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- कंट्रोवर्सी गर्ल राखी सावंत ने किया शादी की तारीख का ऐलान......
Posted by : achhiduniya
28 November 2018
बीते कई दिनो तक राखी सावंत का तनुश्री दत्ता के साथ लंबा विवाद
चला। राखी लगातार मीटू मूवमेंट में घिरे नाना पाटेकर का बचाव कर रही थीं। हाल ही
में वह एक रेसलिंग रिंग में भी चली गई थीं जहां महिला रेसलर ने उन्हें पटक दिया था
और राखी को अस्पताल ले जाना पड़ा था। अब अचानक शादी का कार्ड शेयर करके राखी फिर
से सुर्खियों में हैं।
राखी ने इंस्टाग्राम पर एक इनविटेशन कार्ड शेयर किया है जिसके मुताबिक वह दीपक
कलाल से शादी करने जा रही हैं। कार्ड पर लिखा है कि उनकी शादी 31 दिसंबर को लॉस
एंजेलिस में होगी। दीपक कलाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह शादी का कार्ड शेयर
किया है। दीपक कलाल सोशल मीडिया पर जाने-माने चेहरे हैं। इन दिनों वह रिऐलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में भी नजर आ रहे हैं।


