- Back to Home »
- State News »
- भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने, इस मार्ग में कोई बाधा है तो वह कांग्रेस है......मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने, इस मार्ग में कोई बाधा है तो वह कांग्रेस है......मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Posted by : achhiduniya
10 November 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने मुंगेली जिले के लोरमी और कबीरधाम जिले के कवर्धा में आम सभा को संबोधित किया। कवर्धा में सभा को सांबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम का मुद्दा उठाया और कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने, इस मार्ग में कोई बाधा है तो वह कांग्रेस है। क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या में राम मंदिर बने।
जो कांग्रेस राम
की नहीं हो सकती वह हमारे भी किसी काम की नहीं हो सकती। कवर्धा
से पहले लोरमी में भी योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि
नक्सल समस्या को कांग्रेस हल नहीं होने देना चाहती। यहां राम मंदिर को लेकर योगी
ने कहा कि जब राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में राम मंदिर बन सकता है तो जन्म स्थान
अयोध्या में भी बन कर रहेगा।