- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी से टिकट कटने पर नाराज ज्ञानदेव आहूजा ने लगाए तानाशाही के आरोप...
Posted by : achhiduniya
19 November 2018
2016 में अपने विवादित बयानों के दौरान
सुर्खियों में आए बीजेपी के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पार्टी से इस्तीफा देने के
बाद इस विधानसभा चुनावों में निर्दलीए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया
पर जानकारी देते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि भाजपा के तानाशाही दृष्टिकोण के
खिलाफ विरोध करते हुए, मैंने
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं राम जन्माभूमि, गाय
संरक्षण और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर एक स्वतंत्र के रूप में चुनाव लड़ूंगा। बीते
दिनो बीजेपी के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जेएनयू परिसर में प्रतिदिन
हजारों कंडोम पाए जाते हैं जैसी बाते कही थी। उसके बाद मॉब लिंचिंग और लव जिहाद के
मसले पर भी उन्होंने कई विवादित बयान दिए हैं।
बता दें कि टिकट न मिलने पर
ज्ञानदेव आहुजा ने रविवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद
आहूजा ने पार्टी पर तानाशाही का आरोप भी लगाया था। आरएसएस के काफी नजदीक माने जाने
वाले आहूजा अलवर जिले के रामगढ़ से वर्तमान विधायक हैं। बीजेपी ने राज्य के
विधानसभा चुवानों को लेकर अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। टिकट कटने
वाले विधायकों में सबसे चर्चित नाम अलवर की रामगढ़ सीट से विधायक ज्ञानदेव
आहूजा का रहा है। इसके अलावा निवर्तमान मंत्री बाबूलाल वर्मा, राजकुमार
रिनवा और धन सिंह रावत को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है।