- Back to Home »
- State News »
- मराठा समुदाय को अलग से रिजर्वेशन देने पर महाराष्ट्र फडणवीस सरकार तैयार...
Posted by : achhiduniya
18 November 2018
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि पिछड़ा आयोग ने सरकार को तीन सिफारिशों के साथ रिपोर्ट सौंपी है। सीएम फडणवीस ने अहमदनगर की एक रैली में कहा था, पिछड़ा आयोग से हमें मराठा आरक्षण पर रिपोर्ट प्राप्त हुई है। मैं आप सभी से कहता हूं कि आप 1 दिसंबर को जश्न के लिए तैयार रहें। महाराष्ट्र राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर अपनी रिपोर्ट गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव डीके जैन को सौंप दी थी। मराठा समुदाय को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (एसईबीसी) में स्वतंत्र रूप से आरक्षण दिया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि हमने आयोग की सभी सिफारिशों को मान लिया है और एक कमेटी का गठन कर इसे लागू करने के लिए जरुरी कदम उठाने के लिए आदेशित कर दिया गया है।
रिपोर्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को
दिए गए आरक्षण से छेड़छाड़ किए बिना, मराठा समुदाय की शिक्षा और सरकारी नौकरियों
में आरक्षण की मांग के पक्ष में सुझाव दिए गए हैं। जैन ने रिपोर्ट मिलने के बाद
मंत्रालय में पत्रकारों से कहा, हमें रिपोर्ट मिल गई है, जो कि मराठा समुदाय की सामाजिक और आर्थिक
स्थिति पर आधारित है। अध्ययन (रिपोर्ट के) के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। आयोग ने
उसे मिले दो लाख ज्ञापनों,
लगभग 45,000
परिवारों के सर्वेक्षण के साथ ही मराठा समुदाय के सामाजिक, आर्थिक
और शैक्षणिक पिछड़ेपन के प्रायोगिक आंकड़ों का अध्ययन किया। इस पैनल का नेतृत्व
न्यायमूर्ति एनजी गायकवाड़ (सेवानिवृत्त) ने किया था।