- Back to Home »
- State News »
- इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी युनुस खान बने राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीद....वार
Posted by : achhiduniya
19 November 2018
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी व पीडब्ल्यूडी मंत्री युनुस
खान को भारतीय जनता पार्टी ने टोंक विधानसभा सीट से मैदान
में उतारा है। इस सीट पर खान का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से
होगा। बीजेपी ने अंतिम मौके पर अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए इस मुस्लिम बहुल
सीट पर सचिन पायलट को कड़ी टक्कर देने के लिए
युनुस खान को उम्मीदवार धोषित किया
है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के इकलौते मुस्लिम
प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने सोमवार को जारी प्रत्याशियों की अपनी अंतिम सूची में
युनुस खान का नाम टोंक सीट से शामिल किया।
पार्टी ने इससे पहले यहां से मौजूदा
विधायक अजित सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी लेकिन कांग्रेस ने जब
मुस्लिम बहुल टोंक सीट से पायलट को उतारने की घोषणा की तो यह अटकलें लगाई जा रही
थीं कि बीजेपी अपने प्रत्याशी को बदलकर युनुस खान को उतार सकती है। शुरुआती तीन
सूचियों में डीडवाना से टिकट नहीं मिलने पर खान के समर्थक नाराजगी जताने जयपुर
पहुंच गए थे।
इस चर्चा को बल मिलने लगा था कि इस बार बीजेपी उत्तर प्रदेश के तर्ज
पर राजस्थान में भी हिंदुत्व कार्ड खेल खेल रही है। पार्टी ने पहली सूची में नागौर
से दो बार विधायक रहे हबीबुर्रहमान का भी टिकट काट दिया था। पार्टी ने हिंदूवादी
छवि के नेता ज्ञानदेव आहूजा और बनवारी लाल सिंघल के टिकट को काट दिया था ऐसे में
यूनुस के टिकट पर मुहर लगना आसान नहीं माना जा रहा था। हालांकि, टिकट
नहीं मिलने के सवाल पर खुद युनुस खान यही कहते रहे कि पार्टी का जो भी फैसला होगा।
वह उन्हें मंजूर होगा।