- Back to Home »
- Property / Investment »
- मुकेश अंबानी ने किए अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी मे लगभग $100 मिलियन, यानी 7,13,500 करोड़ रुपये खर्च......
मुकेश अंबानी ने किए अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी मे लगभग $100 मिलियन, यानी 7,13,500 करोड़ रुपये खर्च......
Posted by : achhiduniya
15 December 2018
उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बारे में तो हर
कोई जानता है लेकिन आनंद पीरामल के बारे में अधिकांश लोग अभी भी नहीं जानते हैं। आनंद
पीरामल बड़े उद्योगपति पीरामल इंटरप्राइजेट के मालिक अजय पीरामल के बेटे हैं। इन्होंने
यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है। इसके अलावा
हावर्ड बिजनेस स्कूल से एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है। केवल भारत के
बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की
शादी 12 दिसंबर को हो गई। ईशा की शादी दुनिया में अब तक की सबसे महंगी शादी थी।
इस शादी की लागत इतनी अधिक थी कि कुछ देशों की आय भी इसके मुकाबले कम होगी। पिछले
कई दिनों से ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के फंक्शन संगीत, मेंहदी आदि हो रहे थे,जिसमें देश विदेश की जानी मानी हस्तियां भी
शामिल हुई। शादी के पहले
अंबानी परिवार ने 5,100 से अधिक
लोगों को चार दिन लगातार दिन में तीन बार फ्री खाना खिलाया। मीडिया रिर्पोट के
अनुसार इस शादी की अनुमानित लागत लगभग $100 मिलियन, यानी 7,13,500 करोड़ रुपये
है।
शादी के उत्सव के बाद, नवविवाहित जोड़ा मुंबई में गुलिता भवन में
64 मिलियन डॉलर के डायमंड थीम वाली हवेली में
चले गए। शादी के पहले के सारे इवेंट उदयपुर में
हुए,जिसमें कि अपने देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय
मेहमान जैसे कि हिलेरी क्लिंटन और हेनरी क्रेविस भी शामिल हुईं। जिसमें मेहमानों
को 100 चार्टर्ड उड़ानों के साथ उदयपुर के
एयरपोर्ट में बुलाया गया। ईशा के संगीत फंक्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल
हुईं।
इस मौके पर सेलिब्रेटी न केवल फंक्शन में शिरकत की बल्कि अपनी परफॉरर्मेंस
भी दी। शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी के साथ डांस किया, तो अभिषेक और एश्वर्या ने एक साथ परफॉर्म किया।
करण जौहर ने भी जमकर डांस किया। ईशा ने पीरामल के साथ अपनी प्रस्तुति दी।



