- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- करतारपुर साहिब को ऐसे भारत में शामिल किया जा सकता है..अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने दिया सुझाव...
करतारपुर साहिब को ऐसे भारत में शामिल किया जा सकता है..अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने दिया सुझाव...
Posted by : achhiduniya
15 December 2018
भारत और पाकिस्तान के द्वारा डेरा बाबा
नानक करतारपुर कॉरिडोर की नीव रखी जिसकी औपचारिक तैयारियां शुरू की जा चुकी है। पंजाब विधानसभा में
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया था। जिस पर चर्चा के
दौरान अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यह
सुझाव दिया कि पाकिस्तान के साथ करतारपुर की जमीन का तबादला कर लिया जाए तो पवित्र
स्थान भारत के पास आ जाएगा। इस सुझाव का स्वागत करते हुए मुख्य मंत्री कैप्टन
अमरिंदर सिंह ने भी हामी भरी और इस सुझाव को प्रस्ताव में शामिल किया गया।
पंजाब
विधानसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें ऐतिहासिक करतारपुर साहिब
गुरुद्वारे को सीमा पार से भारतीय सीमा के भीतर लाने के लिए जमीन की अदला-बदली का
सुझाव दिया गया। पंजाब विधानसभा शुरुआत में इस प्रस्ताव का लक्ष्य पाकिस्तान स्थित
गुरुद्वारा तक जाने में भारतीय सिख श्रद्धालुओं को सहूलियत देते हुए सीमा-पार
रास्ते को खोलने के लिए पंजाब सरकार एवं केंद्र के प्रयासों की सराहना करना था,लेकिन अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने
सदन में प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मांग की कि पाकिस्तान के साथ जमीन की अदला-बदली
को भी इसका हिस्सा बनाया जाए।
सदन ने इसको स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से
प्रस्ताव पारित किया। डेरा बाबा नानक जहां से गलियारा शुरू होना प्रस्तावित है, के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अदला-बदली में
अपने निर्वाचन क्षेत्र की जमीन पाकिस्तान को सौंपने का सुझाव दिया। साथ ही
विधानसभा ने नवंबर 2019 में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले गलियारे को खोलने का काम पूरा
करने की केंद्र सरकार से अपील की।


