- Back to Home »
- Politics »
- नरेंद्र मोदी बहुत एक्टिव प्रधानमंत्री हैं..सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे.....रामदास आठवले
Posted by : achhiduniya
18 December 2018
महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए आने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि
धीरे-धीरे सभी के खाते में 15 लाख रुपए आ
जाएंगे। आठवले के मुताबिक, इसमें कुछ तकनीकी अड़चने आ रही हैं। इतनी
बड़ी राशि सरकार के पास नहीं है। रिजर्व
बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से इसके लिए राशि मांग रहे है। नरेंद्र मोदी
बहुत एक्टिव प्रधानमंत्री हैं। आठवले की
पार्टी आरपीआई (ए) राजग का एक घटक दल है। आठवले ने थाने
जिले के कल्याण में पत्रकारों से कहा, राहुल गांधी
ने तीन राज्यों में एक अच्छी जीत हासिल की है। वह अब 'पप्पू' नहीं है लेकिन
‘पप्पा’ बन गये है।
आठवले ने कहा, चुनावों में हार भाजपा की है न कि नरेन्द्र मोदी
की। एक सवाल के
जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना को भाजपा के साथ अपना गठबंधन बनाये रखना चाहिए। यदि
यह गठबंधन जारी नहीं रहा तो शिवसेना का नुकसान होगा। आठवले ने कहा, मैं शिवसेना
के प्रमुख उद्धव ठाकरे से सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के सपनों को पूरा करने की अपील
करता हूं। उसे (सेना) अकेले चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस धारणा में नहीं
रहना चाहिए कि केवल राफेल सौदे को उठाकर वह 2019 का चुनाव जीत
लेगी।

