- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मूवर्स अँड पैकर्स की आड़ मे 170 पेटी शराब तस्करी....
Posted by : achhiduniya
17 December 2018
पालम विहार क्राइम ब्रांच ने दिल्ली निवासी 2 युवकों को
गिरफ्तार कर 170 पेटी शराब बरामद की। गिरफ्तार हुए चालक और हेल्पर ने पुलिस को
बताया कि कैंटर मालिक ने ही सामान के बीच शराब भरवाई थी। घरेलू सामान का फर्जी बिल
भी मिला है। पालम विहार थाने में केस दर्ज कर पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
पालम विहार क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज वर्मा इंचार्ज, क्राइम ब्रांच पालम विहार को सूचना मिली थी कि एक
कैंटर में घरेलू सामान की आड़ में अवैध शराब ले जाई जा रही है। उन्होंने एएसआई
प्रमोद के नेतृत्व में टीम तैयार कर पालम विहार रोड शनि मंदिर के पास भेजी।
पुलिस
टीम ने नाका लगाकर यूपी के गोरखपुर निवासी चालक दिनेश रामअवध यादव और राजस्थान के
सीकर निवासी हेल्पर संतोष पुरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों फिलहाल दिल्ली में रहते
हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो पहले घरेलू सामान बताते रहे। सख्ती कर जांच की गई
तो सामान के पीछे 170 पेटी शराब मिली। इनके बार घरेलू सामान का जो बिल था वह दूसरी
गाड़ी के नंबर का था। चालक और हेल्पर ने बताया कि सेक्टर-17/18 रोड स्थित
लेकफॉरेस्ट वाइंस कंपनी के मालिक नीरज सचदेवा के गोदाम से यह शराब भरी गई थी।
कैंटर मालिक का कोई परिचित इस शराब गोदाम पर काम करता है। उसी की मौजूदगी में वहां
से शराब भरी गई थी। फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध तरीके से शराब तस्करी का केस
दर्ज किया गया है। चालक और हेल्पर को गिरफ्तार किया है। अन्य को भी जल्द ही
गिरफ्तार किया जाएगा।


