- Back to Home »
- Sports »
- ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज की.....
Posted by : achhiduniya
10 December 2018
भारत ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता, वहीं एडिलेड के मैदान पर ये उसकी महज दूसरी जीत है। भारत ने साल 2003 में इस मैदान पर जीत दर्ज की थी। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर छठा टेस्ट मैच जीता है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में घरेलू टीम 291 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम की जीत में उसके गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। बुमराह,
शमी और अश्विन को 3-3 विकेट मिले वहीं ईशांत शर्मा को एक कामयाबी
मिली। विराट कोहली किसी भी एशियाई टीम के पहले कप्तान बन गए जिन्होंने इंग्लैंड,
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता। वहीं भारतीय टीम
एक कैलेंडर ईयर में इन तीनों देशों में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम है।

