- Back to Home »
- Crime / Sex »
- हर दिन करीब 92 मिलियन यानी 9 करोड़ 20 लाख लोग सर्च करते है पॉर्नोग्रफी साइट...
Posted by : achhiduniya
15 December 2018
पॉर्नोग्रफी साइट जंहा एक तरफ समाज को विक्र्ती प्रदान कर रही
है वही इससे उपजने वाले दुष्परिणामों को नकारा नही जा सकता। हाल ही मे हुए सर्वे
के मुताबिक फ्री ऑनलाइन पॉर्न कॉन्टेंट देखने के मामले में महिलाएं भी पुरुषों से
बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं। एक तरफ जहां करीब 70 प्रतिशत भारतीय पुरुष इंटरनेट पर
पॉर्न कॉन्टेंट देखते हैं वहीं, 30 प्रतिशत
भारतीय महिलाएं ऐसी हैं,जो इंटरनेट पर पॉर्न कॉन्टेंट देखती हैं।
पिछले साल यानी साल 2017 में यह आंकड़ा 26 प्रतिशत था जो इस साल बढ़कर 30 प्रतिशत
हो गया है। ग्लोबल आंकड़ों की बात करें तो दुनियाभर की 29 प्रतिशत महिलाएं पॉर्नहब
पर विजिट करती हैं।
इंटरनेट की सबसे बड़ी पॉर्नोग्रफी साइट पॉर्नहब के मुताबिक साल
2018 में उनकी साइट पर कुल 33.5 बिलियन यानी 3 हजार 300 करोड़ लोगों ने विजिट
किया। पॉर्नहब के आंकड़ों के मुताबिक यह नंबर साल 2017 की तुलना में 5 बिलियन
ज्यादा है। हर दिन के आंकड़ों की बात करें तो इस साइट पर औसतन हर दिन करीब 92
मिलियन यानी 9 करोड़ 20 लाख लोग आते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर दिन इस
साइट पर आकर पॉर्न कॉन्टेंट देखने वालों की संख्या इतनी है कि यह पोलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया इन तीनों देशों की जनसंख्या
एक साथ मिलाने के बाद भी ज्यादा है।
पॉर्नहब इस साइट के टॉप यूजर की बात करें तो
अमेरिका के लोग पहले नंबर पर हैं। जहां से इसे सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिलता है। उसके
बाद दूसरे नंबर पर यूके और तीसरे नंबर पर भारत है। पॉर्नहब वेबसाइट पर जाकर पॉर्न
कॉन्टेंट सर्च करने के मामले में भारत के लोग दुनियाभर में तीसरे नंबर पर हैं।
चौथे नंबर पर जापान और पांचवें नंबर पर कनाडा है। पिछले साल यानी साल 2017 में भी
भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर था,लेकिन अब
पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगने के बाद इसका कितना असर होगा यह अगले साल के आंकड़ों
से पता चल पाएगा।
पॉर्नहब पर हर विजिट के दौरान एक यूजर औसतन करीब 10 मिनट 13
सेकंड बिताता है। इस मामले में फिलिपीन्स के लोग पहले नंबर पर हैं जहां का हर एक
यूजर औसतन इस साइट पर 13 मिनट 50 सेकंड यानी करीब 14 मिनट बिताता है,जबकि भारतीय औसतन सिर्फ 8 मिनट 23 सेकंड बिताते
हैं।



