- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का तंज़ कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी पॉकेटमारों की जमात है...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का तंज़ कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी पॉकेटमारों की जमात है...
Posted by : achhiduniya
02 December 2018
मलकपेट के सईदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख
असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस
अध्यक्ष राहुल गांधी आज टूरिस्ट बनकर यहां आते हैं। एक सभा का जिक्र करते हुए
उन्होंने आरोप लगाया कि बसों में बिठाकर लोगों को लाया गया था। उन्होंने आरोप
लगाया कि 100 रुपये और एक पैकेट भी दिए गए। ओवैसी ने आगे कहा कि तेलुगु देशम
पार्टी (TDP) और कांग्रेस ये दोनों पॉकेटमारों की जमात
है। उन्होंने कहा, तुमको 100 रुपये और कुत्ते का पिशाब मुबारक
हो। पियो कुत्ते का पिशाब। तुम हमसे मुकाबला नहीं कर सकत। उन्होंने आगे कहा कि ये
पार्टियां हमारी कामयाबी को नहीं रोक पाएंगी।
ओवैसी ने कहा कि TDP, कांग्रेस और बीजेपी को यह बात खटकती रहती है कि
आखिर यह क्यों शेरवानी पहनकर सबको परेशान कर रहा है। मलकपेट के सईदाबाद में चुनावी
रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने जनेऊधारी हिंदू का तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर
हमला बोला। उन्होंने कहा, जब यहां के युवाओं को जेलों में डाला गया।
चंद्रबाबू नायडू की वजह से जिंदगियां बर्बाद हो गईं। क्या ये कांग्रेस के लोग आए।
क्या यह जनेऊधारी हिंदू आया? जो अपने आप को
जनेऊधारी हिंदू कहता है। उन्होंने कहा
कि कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात है। ओवैसी ने आगे कहा, अरे! राहुल गांधी तुम क्या जानते हो, हमारी तकलीफ क्या है।
तुम तो महलों में जिंदगी
गुजारे। क्या तुमने अपने जिस्म पर कभी लाठियां खाईं। क्या तुमको तुम्हारे नाम से
मजहब के नाम पर जलील किया गया। क्या तुमसे नाइंसाफी हुई। अरे! हमने मुकाबला किया।
जम्हूरियत पर यकीन करके किया। हिंदुस्तान के संविधान का इस्तेमाल करके किया।


