- Back to Home »
- Politics »
- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बाद छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ उगला जहर....
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बाद छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ उगला जहर....
Posted by : achhiduniya
03 December 2018
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा जुबानी हमला किया
है। अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित छोटे ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के
बाद 'चाय' के बहाने पीएम
मोदी के लिए भी जहर उगला। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि पीएम मोदी हर वक्त सिर्फ
चाय की चर्चा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले चायवाले थे,लेकिन अब वजीर-ए-आजम हैं और उन्हें उसी तरह से
बन जाना चाहिए। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, वो मुसलमान
हैं जिसके सामने चायवाला भी झुकने के लिए मजबूर हो गया। हमें मत छेड़ो चायवाले, चाय चाय चाय बोल रहा है।
हमको छेड़ो मत, अरे तुमने क्या किया। बात करे कि चाय, चाय, चाय, चाय। नोटबंदी, ये चाय वो चाय, कड़क चाय, नरम चाय, चाय, चाय की केतली, चाय का पानी, चाय की पत्ती, चाय का चूल्हा, चाय चाय चाय।
ये वजीरे आजम है या क्या है? चाय वाला था, अब वरीजे आजम है, अरे वजीरे आजम
जैसा बन जाओ। इससे पहले उन्होंने यूपी के
सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि हमारी 100
पीढ़ियां हिंदुस्तान में रहेंगी। हम आपसे लड़ेंगे और पराजित करेंगे। योगी को आड़े
हाथों लेते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि योगी के पास उन्हें पाकिस्तान भेजने की
क्षमता नहीं है।
अकबरुद्दीन ने कहा, योगी आपके पास
हमें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है। हम यहां रहते हैं और हमेशा यहीं रहेंगे।
हम विजय माल्या, मेहुल चोकसी या नीरव मोदी की तरह नहीं हैं
जो लंदन भाग गए। अकबरुद्दीन ने कहा, हम ख्वाजा
अजमेरी, ताज महल और कुतुब मीनार, चारमीनार, जामा मस्जिद
और मक्का मस्जिद की धरती को छोड़कर नहीं जा रहे हैं। हम आपसे लड़ेंगे और पराजित
करेंगे।


