- Back to Home »
- Discussion »
- कांग्रेस के चुनावी वादे की खुली पोल कर्ज मे डुबे किसान ने की आत्महत्या....
Posted by : achhiduniya
24 December 2018
मध्य प्रदेश के शाजा जिले के सोया की खेती करने वाले किसान ने
आत्महत्या कर ली। किसान की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। कर्ज से परेशान किसान ने
20 दिसंबर को जहर खाकर अपनी जान दे दी। मध्यप्रदेश में कर्ज माफी की योजना के
दायरे में नहीं आने के कारण किसान ने की आत्महत्या परिवार द्वारा प्राप्त जानकारी
के मुताबिक किसान ने तीन लाख का लोन प्राइवेट बैंक से लिया था जबकि 1.5 लाख का
कर्ज को-ऑपरेशन बैंक से लिया था। मृतक किसान 10 एकड़ जमीन का मालिक था। पिछले साल
अत्यधिक बारिश की वजह से उसकी सोया की खेती बर्बाद हो गई थी।
इस साल अचानक हुई
बारिश ने गेहूं की फसल को तबाह करके रख दिया। परिवार के अनुसार बैंक के लोन की वजह
से किसान काफी परेशान रहता था, क्योंकि बैंक
द्वारा लोन की राशि जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था। किसान ने बैंक को बताया था
कि सरकार द्वारा उसका लोन माफ कर दिया गया है। जवाब में बैंक ने बताया कि इस बाबत
सरकार की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिली है। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के
खंडवा में एक आदिवासी किसान ने आत्महत्या कर ली थी। खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा
क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अस्तरिया गांव में 45 वर्षीय किसान ने पेड़ में रस्सी
बांधकर फांसी लगा ली थी।
मृतक किसान के परिजनों का आरोप है कि सरकार द्वारा हाल ही
में जारी कर्ज माफी के आदेश के बाद भी वह उस दायरे में नहीं आ सका क्योंकि राज्य
सरकार ने 31 मार्च 2018 तक का कर्जा माफ करने की घोषणा की है। मृत किसान पर इस
तिथि के बाद का राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों का करीब तीन लाख रुपये का कर्ज था।


