- Back to Home »
- State News »
- पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर मुस्लिम समुदाय ने किया इमरान खान का विरोध प्रदर्शन
Posted by : achhiduniya
24 December 2018
हाल ही मे अभिनेता
नसरूदीन शाह के द्वारा बुलंदशहर हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर टिप्पणी पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को आईना दिखाते हुए,एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने
पाक़िस्तान को फटकार लगाते हुए भारत के मुसलमानों के मामले में दखल ना देने की
हिदायत दी थी। दिल्ली के जंतर मंतर पर मुसलमानों ने ना सिर्फ
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, बल्कि इमरान
खान को अपनी हद में रहने की नसीहत भी दे डाली। मुंबई की रज़ा अकादमी की तरफ से आए
इन मुसलमानों ने पाकिस्तान सरकार पर इल्ज़ाम लगाया कि पाक़िस्तान ने अपनी जुल्म व
ज्यादती के दम पर सूफी पंथ के मानने वाले करीब 500 से ज्यादा
मुस्लिम उलेमाओं को बंदी बनाकर रखा हुआ है और उन्हें बेइंतहा
परेशान किया जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इज़हार करने वाले इन लोगों ने
अपने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी हुई तख्तियां ली हुई थी और वो लगातार
पाकिस्तान पर अल्पसंख्यक समाज के साथ ज़ुल्म करने का इल्जाम लगा रहे थे।
इस मौके पर रज़ा अकादमी के उपाध्यक्ष अमानुल्लाह रज़ा ने पाकिस्तान को ज़ालिम देश करार देते हुए सूफी पंथ के सभी उलेमाओं को छोड़ने की मांग की। अमानुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान को हिंदुस्तान के मुसलमानों के मामलों में दखल देने की जरूरत नहीं है। भारत के मुसलमान अमन से रहते आए हैं और वो अपने तमाम मसले आपसी भाईचारे से सुलझा सकते हैं। रज़ा अकादमी के प्रवक्ता अब्दुर्रहमान ज़ियाई ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए इमरान खान को पहले अपने देश के अल्पसंख्यक समाज को इंसाफ दिलाने की नसीहत दी। अब्दुर्रहमान ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यको के हालात बद से बदतर है उन्हें इंसाफ और हक़ देने के बजाए इमरान खान भारत के खिलाफ बदज़ुबानी करते है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर रज़ा अकादमी के उपाध्यक्ष अमानुल्लाह रज़ा ने पाकिस्तान को ज़ालिम देश करार देते हुए सूफी पंथ के सभी उलेमाओं को छोड़ने की मांग की। अमानुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान को हिंदुस्तान के मुसलमानों के मामलों में दखल देने की जरूरत नहीं है। भारत के मुसलमान अमन से रहते आए हैं और वो अपने तमाम मसले आपसी भाईचारे से सुलझा सकते हैं। रज़ा अकादमी के प्रवक्ता अब्दुर्रहमान ज़ियाई ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए इमरान खान को पहले अपने देश के अल्पसंख्यक समाज को इंसाफ दिलाने की नसीहत दी। अब्दुर्रहमान ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यको के हालात बद से बदतर है उन्हें इंसाफ और हक़ देने के बजाए इमरान खान भारत के खिलाफ बदज़ुबानी करते है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

