- Back to Home »
- State News »
- कमलनाथ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ मिलकर राज्यपाल को दिया सरकार बनाने का निवेदन पत्र...
Posted by : achhiduniya
12 December 2018
मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और
अन्य के साथ सुबह राजभवन पहुंचे।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ करीब 20-25 मिनट की
मुलाकात के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। कांग्रेस
पार्टी की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार, कमलनाथ ने राज्यपाल
को लिखा है कि 28 नवंबर को हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे
बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ-साथ
निर्दलीय ने भी उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखा है, ऐसे में बहुमत हमारे साथ है।
मैं पार्टी के अन्य
वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर राज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि वह मध्यप्रदेश में
सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को आमंत्रित करें। दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान
ने बुधवार की सुबह स्पष्ट किया था कि भाजपा प्रदेश में
सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी और वह अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
उसके बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

