- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- सेमीफाइनलिस्ट भी फाइनल हार जाते हैं….कांग्रेस पर सपा नेता रामगोपाल यादव का कटाक्ष…
Posted by : achhiduniya
12 December 2018
मध्य प्रदेश, राजस्थान और
छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस को मिली जीत का सेहरा राहुल गांधी के सिर पर बांधने पर
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने विवादित ब्यान देते हुए
कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी महागठबंधन के
नेता नहीं होंगे। इतना ही नहीं, सपा के वरिष्ठ
नेता ने यह तक दिया कि सेमीफाइनलिस्ट भी फाइनल हार जाते हैं। रामगोपाल यादव ने कहा
कि मध्य प्रदेश में सपा ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर रही है। जब उनसे
पूछा गया कि क्या सपा राहुल गांधी का महागठबंधन का नेता मानेगी? इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल
गांधी महागठबंधन के नेता नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेमीफाइनल
जीत गई है, इसके लिए उन्हें बधाई है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि फाइनल जीतने के
लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। कभी-कभी सेमीफाइनलिस्ट भी फाइनल हार जाते हैं अगर
किसी को जीत का घमंड होता है तो वह टूट जाएगा। महागठबंधन का नेता कौन होगा यह बात
40 पार्टियां मिलकर तय करेंगी।
अखिलेश ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और
मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के निराशाजनक
प्रदर्शन के बाद यहां एक बयान में कहा कि इन राज्यों में जनता की एकजुटता ने ही बीजेपी
को सत्ता से बेदखल किया हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों में समाज
को तोड़ने और नफरत फैलाने में ही अपनी सारी ताकत लगा दी थी। उसने जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने
की साजिशें कीं। बीजेपी सत्ता के अंहकार में इतनी डूबी थी कि उसने किसानों, गरीबों, नौजवानों की
आकांक्षाओं को ही कुचलना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
परिणामों से साफ हो गया है कि जनता बीजेपी के झूठे वादों और जाति-संप्रदाय की
राजनीति से ऊब चुकी है और अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।

