- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस की नासमझी का नतीजा भारत से अलग हो गया करतारपुर……पीएम नरेंद्र मोदी
Posted by : achhiduniya
04 December 2018
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में
शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा से उपजे करतारपुर कॉरिडोर विवाद के चलते दोनों पार्टियों के बीच मुंह-जबानी जंग छिड़ी हुई है। जहां एक
ओर पाकिस्तान से नरम रवैया अपनाने के लिए बीजेपी ने सिद्धू पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं सिद्धू ने भी सीधे-सीधे पीएम पर हमला किया
है। पीएम ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है। राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित
करते हुए पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि
विभाजन के वक्त अगर कांग्रेस के नेताओं ने समझदारी, संवेदशीलता और
गंभीरता' दिखाई होती तो करतारपुर कभी भारत से अलग
होकर पाकिस्तान में जाता ही नहीं। राजस्थान के हनुमानगढ़ में पीएम ने कहा, विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की
थोड़ी भी समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता होती कि हिन्दुस्तान
के जीवन में गुरुनानक देव का स्थान क्या है, तो 3 किलोमीटर
की दूरी पर हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम
ने कहा कि सत्ता के मोह को समझा जा सकता है,लेकिन सत्ता
और राजगद्दी के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां की उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा
है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का
काम मेरे नसीब में आया है और मेरा नसीब मेरी हाथ की लकीरों ने नहीं बल्कि सवा सौ
करोड़ देशवासियों के हाथ में है। उन्होंने
राजस्थान को देश के वीरों की धरती बताते हुए नौसेना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने
कहा कि जब हमारा देश नौसेना दिवस मना रहा है तब भारतीय सेना का नेतृत्व इसी धरती
के बेटे एडमिरल विजय सिंह शेखावत और एडमिरल मानवेंद्र सिंह जी ने नौसेना प्रमुख के
रूप में देश की सेवा की थी। उन लोगों का समुंदर से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था, उसके बावजूद देश की नौसेना का नेतृत्व इस धरती ने
किया।

