- Back to Home »
- National News »
- सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से मेक इन इंडिया का पावर दिखाएंगे पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
15 December 2018
हाल ही मे हुए तीन राज्यो के चुनावी हार के बाद पार्टी मे नई स्फूर्ति पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावी तैयारियों की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया की सफलता का नमूना पेश करने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी को चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा इस लिहाज से काफी अहम है कि भारत की उच्च गुणवत्ता के रेल डिब्बों के विनिर्माण और निर्यात बाजार पर नजर है।
इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करती है। यहां
के दौरे से पीएम मोदी साफ तौर पर 2019 के आम चुनाव
के लिए भी एक तरह से बढ़त दर्ज करने का प्रयास करेंगे। रेल मंत्रालय के अधिकारियों
का दावा है कि भारत अब बेहतरीन क्वॉलिटी के कोचों की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट
के मार्केट में एंट्री के लिए तैयार है। यही नहीं कोरिया, जापान, चीन, जर्मनी और
ताइवान जैसे देशों ने फैसिलिटी सेंटर का दौरा भी किया है। एक अधिकारी ने कहा, हम इसके जरिए अन्य देशों के लिए भी
मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर उभरने की उम्मीद कर रहे हैं।
![]() |
| [प्रतीकात्मक चित्र ] |


