- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- गप्पेबाजी मे छुपे है अच्छी सेहत के राज....?
Posted by : achhiduniya
04 December 2018
न्यूयॉर्क सिटी के कोलंबिया बिजनेस स्कूल में सहायक प्रोफेसर और अध्ययन के सहायक लेखक माइकल स्लेपियन ने कहा कि कार्यस्थल पर अगर आप किसी बात को राज बनाकर रखते हैं, तो यह आपको हतोत्साहित करता है। अब दोस्तों से गप्पें लड़ाने में अब संकोच मत कीजिएगा, क्योंकि एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि गप्पें लड़ाना सेहत के लिए फायदेमंद है। अध्ययन के मुताबिक, दिल में किसी बात को दबाए रखना न केवल मानसिक रूप से नुकसानदेह है, बल्कि शारीरिक तौर पर भी इससे आपको नुकसान पहुंचता है।
दिल में कोई राज रखना सिर पर बोझ रखने के
ही बराबर है, जिसमें आपकी ऊर्जा का क्षय होता है।
स्लेपियन ने उल्लेख किया-आप अपने दिल में जितने अधिक राज रखेंगे, आपके आसपास की चीजें आपके लिए उतनी ही
चुनौतीपूर्ण होंगी और इन चुनौतियों से निपटने के प्रति आप कम प्रोत्साहित होंगे।
सेपियन ने कहा कि अध्ययन का निष्कर्ष बिल्कुल उसी तरह का है, जब लोग सिर पर कोई बोझ लेकर चलते हैं, तो उन्हें दुनिया ज्यादा चुनौतीपूर्ण दिखाई पड़ती
हैं।

