- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- आर्थिक संकट से जूझ रहे है तो करे यह ज्योतिष उपाए....
Posted by : achhiduniya
04 December 2018
पूजन के बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छुपाकर रख लें। ऐसा करने पर धन संबंधी परेशानियां दूर होने
लगेंगी। ध्यान रखें कि पर्स में किसी भी प्रकार की अधार्मिक वस्तु कतई न रखें।
इसके अलावा पर्स में चाबियां नहीं रखनी चाहिए। सिक्के और नोट अलग-अलग व्यस्थित ढंग
से रखे होने चाहिए। साथ ही व्यक्ति को धन प्राप्ति के लिए पूरे प्रयास भी करने
चाहिए। जिस घर में नियमित रूप से या प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा
श्रीलक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है, वहां मां
लक्ष्मी का स्थाई वास होता है।
शनिवार के दिन पीपल का एक पत्ता तोड़कर उसे गंगाजल
से धोकर उसके ऊपर हल्दी तथा दही के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका अंगुली से ‘ह्रीं’ लिखें। इसके
बाद इस पत्ते को धूप-दीप दिखाकर अपने बटुए में रख लें। प्रत्येक शनिवार को पूजा के
साथ वह पत्ता बदलते रहें। यह उपाय करने से आपका बटुआ कभी धन से खाली नहीं होगा।
पुराना पत्ता किसी पवित्र स्थान पर ही रखें।


