- Back to Home »
- बेहतर मुकाम और ड्रीम जॉब हासिल करने के लिए इन बातों पर करे फोकस....
Posted by : achhiduniya
11 December 2018
कई बार अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करने और महंगे से महंगे कोर्स करने के बाद भी आपको अच्छी नौकरी मिलने में कठिनाई पेश आती हैं। इन बातों पर फोकस कर आप आपकी ड्रीम जॉब हासिल कर सकते हैं। जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है सबसे पहले उसको पहचानें और फिर अपना करियर चुनें। फिर उस संस्थान का चुनाव करें जो आपके पसंदीदा करियर में आपको अच्छे से अच्छा कोर्स प्रोवाइड कर सके। इसके साथ ही अपने स्किल्स को डिवेलप करें। अच्छी नौकरी पाने के लिए आज की तारीख में आपका इंग्लिश में बेहतर कमांड होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा वर्कप्लेस पर कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। यहां तक कि टूरिज्म जैसी इंडस्ट्री में तो इंग्लिश के बिना नहीं काम चलता।
आपका सीवी और कवर लैटर मिलकर अच्छा प्रभाव डालते
हैं। बेहतर होगा कि आप समय-समय पर इसे अपडेट करते रहें। हर कंपनी ऐसे एंप्लॉयी को
खोजती है,जो प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में बेहतर हो।
अपने अंदर ये खूबी डिवेलव करें। इसके साथ ही कम्युनिकेशन स्किल, क्रिएटिविटी, टाइम
मैनेजमेंट और टीमवर्क नौकरी में सफलता पाने के मूलमंत्र हैं। कुछ कंपनियां ऐसी भी
होती हैं जो ऐसे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी करने की सुविधा देती हैं। ऐसी
जगह पर काम करके आप पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्पीरियंस भी प्राप्त कर सकते हैं। काम
के साथ अगर आप चाहते हैं कि आपके रिज्यूम में एक्स्ट्रा ऐक्टिविटीज भी जुड़
जाएं तो इनसे दूर न भागें। ऐसा करने से आपका नेटवर्क भी मजबूत होता है और आपकी उस
फील्ड पर पकड़ मजबूत होती है।
ऐसा भी कई संस्थान में होता है जो इंटिग्रेटेड
लर्निंग के कोर्सेज भी देते हैं। अगर आप स्पेशलाइजेशन के किसी कोर्स में दाखिला
लेना चाहते हैं तो बेहतर होगा वो कोई इंटिग्रेटेड कोर्स हो। ऑफिस के माहौल में
सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि आप अपने अंदर सॉफ्ट स्किल्स डिवेलप
करें। टीम में काम करने की भावना पैदा करें। इसके साथ ही इमोशनल इंटेलिजेंस और
टाइम मैनेजमेंट का भी ध्यान रखें।
पर्सनल और प्रोफेशनल नेटवर्क को बेहतर करने से
आपके लिए नौकरी प्राप्त करने के अवसर और बढ़ जाते हैं। ऑफिस में सहयोगियों के साथ
बेहतर सामंजस्य बैठाकर काम करने में ही समझदारी है। नौकरी में सभी बातों का ध्यान
रखते हुए अपने लक्ष्य को कतई न भूलें और सदा उस दिशा में आगे बढ़ते रहें।



