- Back to Home »
- State News »
- प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भारत रत्न वापस लेने की मांग पर आप पार्टी मे घमासान...
Posted by : achhiduniya
22 December 2018
दिल्ली विधानसभा ने 1984 के सिख विरोधी दंगे के कारण, भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को प्रदान किया गया सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न’’ वापस लेने की मांग वाला एक प्रस्ताव को लेकर दिल्ली की सियासत मे आपसी घमासान शुरू हो चुका है,इसका विरोध करते हुए अलका लांबा ने अपने इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफे को लेकर कपिल मिश्रा ने लिखा कि ये सब ऑन रिकॉर्ड हैं, सदन की कार्यवाही का हिस्सा हैं, उसके बाद अलका लांबा ने पार्टी के अंदर इस प्रस्ताव का विरोध किया। अलका लांबा ने इस प्रस्ताव के पास होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद पार्टी ने उनसे इस्तीफा मांग लिया गया है।
हम उनकी
क़ुर्बानी कैसे भूल सकते हैं? जो आज तक
भाजपा भी नहीं कर पाई, वो भाजपा की B टीम, AAP ने कर दिया।
मालूम हो कि अलका लांबा आम आदमी पार्टी से पहले कांग्रेस में रह चुकी हैं। ऐसे में
कांग्रेस के समर्थन को लेकर सियासत और भी गरमा गई है। बता दें कि लांबा ने बताया
था मैं इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करती हूं। विधानसभा में इस प्रस्ताव को पेश किए
जाने पर मैं सदन से बाहर आ गई। बाद में जब मुझे यह प्रस्ताव पारित होने की जानकारी
मिली तो मैंने इस पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से बात की। उन्होंने बताया, केजरीवाल ने मुझसे विधायक पद से इस्तीफ़ा देने को
कह दिया है। इसलिए मैं पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करते हुए इस्तीफ़ा देने जा
रही हूं।



