- Back to Home »
- Politics »
- यूपी में सपा और बसपा का गठबंधन हमारे लिए चुनौती.....हार से सबक ले बीजेपी...केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
यूपी में सपा और बसपा का गठबंधन हमारे लिए चुनौती.....हार से सबक ले बीजेपी...केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
Posted by : achhiduniya
27 December 2018
इससे पहले बुधवार को अपना
दल ने कहा कि उनकी पार्टी को वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है, जिसकी हकदार वह है। साथ ही अपना दल की अनुप्रिया
पटेल और उनके पति आशीष तब तक किसी भी उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा
नहीं लेंगे, जब तक केंद्रीय लीडरशिप इस मसले को हल नहीं
करता है। अपना दल पार्टी की दलील है कि अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य विभाग में केंद्र
में मंत्री है,लेकिन राज्य में केंद्र के सहयोग से होने
वाले स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में भी उन्हें नहीं बुलाया जाता है। अपना दल का
कहना है कि उनकी पार्टी नाम की ही सहयोगी दल रह गई है। बता दें कि यूपी में अपना
दल के 9 विधायक और एक एमएलसी हैं।

