- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सहायक लोक अभियोजक ने वरिष्ठ सिविल जज को मारा थप्पड़...
Posted by : achhiduniya
27 December 2018
सहायक लोक अभियोजक दिनेश पराते ने बुधवार दोपहर को नागपुर जिला
एवं सत्र अदालत की सातवीं मंजिल पर एक लिफ्ट के बाहर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के आर
देशपांडे को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था। उच्च न्यायालय की नागपुर की
अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति आर के देशपांडे ने बुधवार को कहा कि ऐसी घटनाएं
न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए खतरा हैं। पुलिस के अनुसार, वकील किसी मामले में न्यायाधीश के फैसले से नाराज
था। पराते ने घटना के बाद भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने
उन्हें पकड़ लिया था।
उच्च न्यायालय के
न्यायमूर्ति देशपांडे ने अपने आदेश में कहा कि यह गंभीर मामला है जहां किसी
न्यायाधीश की निजी सुरक्षा खतरे में पड़ गई। उच्च
न्यायालय ने कहा, यह न्यायपालिका की आजादी पर खतरा है। कानून
के राज को कमजोर किया जा रहा है। ऐसा अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त करने की जरुरत
नहीं है।
बंबई उच्च न्यायालय ने एक सत्र अदालत के न्यायाधीश को अदालत
परिसर में सहायक अभियोजक द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की घटना पर स्वत:
संज्ञान लेते हुए पराते को एक नोटिस जारी कर छह सप्ताह के
भीतर उनसे जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना की कार्रवाई
क्यों ना की जाए।

