- Back to Home »
- State News »
- ये दोस्ती हम नही छोड़ेंगे [TRS अध्यक्ष चंद्रशेखर राव,AIMIM- ओवैसी].....
Posted by : achhiduniya
01 December 2018
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एमआईएमआईएम) की पुराने शहरी इलाकों में मजबूत पकड़ रही है और पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सात सीटें जीती थीं। सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी ने अपने आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और यह किसी से छिपा नहीं है कि पार्टी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में टीआरएस का समर्थन कर रही है। ओवैसी ने भी निर्मल कस्बे में टीआरएस के समर्थन में एक चुनाव प्रचार अभियान को संबोधित किया था। ओवैसी ने हाल में कहा,मुझे लगता है कि टीआरएस के पास (सत्ता में) वापसी का अच्छा मौका है और केसीआर एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, बीते चार साल में तेलंगाना में सांप्रदायिक दंगों का कोई मामला सामने नहीं आया। तेलंगाना में डर को कोई माहौल नहीं है। ये चीजें खुद-ब-खुद केसीआर की मदद करेंगी। बदले में केसीआर भी ओवैसी की तारीफ करते हैं।
अपने
चुनाव प्रचार अभियानों में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि आंध्र
प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी
सरकार को गिराने की साजिश रची और यह ओवैसी ही थे जिन्होंने उनके समर्थन में आने का
वादा किया।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने छह
सितंबर को हैदराबाद के सांसद ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम को‘‘मित्र पार्टी’’ बताया था। उसी दिन 119 सदस्यीय विधानसभा
को उन्होंने भंग कर दिया था। तेलंगाना विधानसभा का चुनाव 2019 में लोकसभा
चुनावों के साथ होने वाला था,लेकिन
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के विधानसभा भंग करने के कारण अब राज्य में विधानसभा
का चुनाव सात दिसंबर को होने जा रहा है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

