- Back to Home »
- Politics »
- TRS बीजेपी की टीम B, AIMIM टीम C है...पीएम मोदी के रबर स्टैम्प के रूप में काम कर रहे हैं.... कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
TRS बीजेपी की टीम B, AIMIM टीम C है...पीएम मोदी के रबर स्टैम्प के रूप में काम कर रहे हैं.... कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
03 December 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के गड़वाल में जनसभा
की. इस दौरान राहुल ने सीएम के.चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी
की पार्टी AIMIM को बीजेपी की टीम बताया है। राहुल गांधी ने
कहा, टीआरएस बीजेपी की टीम B और एआईएमआईएम टीम C है। वहीं, तेलंगाना सीएम केसीआर पीएम मोदी के रबर स्टैम्प
के रूप में काम कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी की टीम C का काम बीजेपी
विरोधी और केसीआर के वोट को काटना है। राहुल ने तेलंगाना के लोगों को इनके झांसे
में न आने की नसीहत दी है।
राहुल के इस बयान पर औवैसी ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट
लिखा, जनेऊधारी हमेशा से यह सोचते हैं कि वह नंबर
1 हैं और बाकी बचे हम लोग जो सवर्ण नहीं है,अपवित्र हैं।
क्या जनेऊधारी यह बता सकते हैं कि 1998 से 2012 तक मैं क्या
था? कांग्रेस हिंदुत्व की बी टीम है। हम उनकी
सामंती वफादारी के एहसानमंद नहीं हैं जो हमारी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान को दबाते
हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी की टीम
C का काम बीजेपी विरोधी और केसीआर के वोट को
काटना है। राहुल ने तेलंगाना के लोगों को इनके झांसे
में न आने की नसीहत दी है।


