- Back to Home »
- State News »
- क्यू NCP सुप्रीमो शरद पवार सांसद नारायण राणे से मिलने उनके गृह जनपद पहुंचे .....?
Posted by : achhiduniya
03 December 2018
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद
पवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा
सांसद नारायण राणे से मिलने उनके गृह जनपद सिंधूदुर्ग पहुंच गए। शरद पवार इसे गैर
राजनीतिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन
राजनीतिक गलियारो में इसे सियासी कवायद माना जा रहा है।
इसके बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई हैं। सूत्रो के अनुसार शरद पवार और दूसरी तमाम पार्टियां पाँच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद अपनी नई चाल चल सकती हैं।
शरद
पवार से मिलने के पीछे की वजह कोंकण इलाके में बीजेपी को कमजोर करना बताया जा रहा
है। इसके लिए नारायण राणे को बीजेपी के गठबंधन से निकालकर पवार अपने गठबंधन में
शामिल करना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ खुद नारायण राणे भी बीजेपी के गठबंधन में
कोई दमदार हैसियत ना मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में वे भी बीजेपी की
सत्ता कमजोर होते देखना चाहेंगे। लिहाजा वे शरद पवार का हाथ थाम सकते हैं।

