- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तान चले जाए...हमारे देश से एक गद्दार कम हो जाएगा.. UP नवनिर्माण सेना प्रमुख अमित जानी
नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तान चले जाए...हमारे देश से एक गद्दार कम हो जाएगा.. UP नवनिर्माण सेना प्रमुख अमित जानी
Posted by : achhiduniya
21 December 2018
बुलंदशहर हिंसा पर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने विवादित ब्यान पर घिरते नजर आ रहे हैं। इस मसले पर अब
राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता और उत्तर प्रदेश
नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह के लिए पाकिस्तान का टिकट
बुक कर दिया है। अमित जानी ने कहा, अगर अभिनेता
नसीरुद्दीन शाह को भारत में इतना डर लगता है तो वह बिना देरी किए पाकिस्तान जा
सकते हैं। 14 अगस्त को पाकिस्तान का आजादी दिवस है और 15 अगस्त तक हमारे देश से एक गद्दार कम हो जाएगा।
इसलिए मैंने आपका टिकट भी करवा दिया है।
अमित जानी ने तंज कसते हुए ये भी कहा, अगर उन्हें डर लग रहा है तो वह हनुमान चालीसा भी
पढ़ सकते हैं, क्योंकि अब तो वैसे भी हनुमान जी को
मुसलमान बताया गया है। अब वह इस्लाम से खारिज नहीं होंगे। नसीरुद्दीन शाह ने कहा-
लोगों मुझे गद्दार कह रहे हैं। नसीरुद्दीन
शाह ने देश में असहिष्णुता संबंधी अपने कथित बयान का बचाव करते हुए शुक्रवार को
यहां कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए उन्हें गद्दार ठहराया जाए। नसीर
ने कहा कि उन्होंने तो बस अपने मुल्क के बारे में बात करते हुए अपनी चिंता जाहिर
की है। हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस
ऑफिसर की जान से ज्यादा होती है।
नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज
में चारों तरफ जहर फैल गया है। उन्होंने कहा, मुझे इस बात
का डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि
तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं
होगा। आज पूरे समाज में हिन्दू मुस्लिम का जहर फिर से घुल गया है।


