- Back to Home »
- State News »
- आरक्षण पर आजम खान ने डाला पेंच...10% सवर्ण आरक्षण में से 5% मुसलमानों को दिया जाए..
Posted by : achhiduniya
08 January 2019
समाजवादी पार्टी [सपा] नेता आजम खान ने मुसलमानों के लिए 5 फीसद आरक्षण की मांग की है। आजम खान का कहना है कि सवर्णों से ज्यादा पिछड़ापन मुसलमानों में है,इसलिए इस 10 फीसदी आरक्षण में 5 फीसदी आरक्षण मुसलमानों के लिए होना चाहिए। आजम खां ने कहा, संसद ने सच्चर आयोग बनाया था। दस साल पहले आयोग यह रिपोर्ट दे चुका है कि मुसलमानों की आर्थिक,शैक्षिक और सामाजिक स्थिति दलितों से भी बदतर है,इसलिए हमने मांग की थी कि हमें दलितों की श्रेणी में कर दिया जाए ताकि उन्हें वे सहूलियतें मिल जाएं जो दलितों को मिलती हैं,लेकिन राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हुआ।
सपा नेता ने कहा कि अब इस बात का वक्त है कि जो रिजर्वेशन
होने जा रहा है,उसमें सबसे ज्यादा हम ही फिट होते हैं। जिन
लोगों को यह दिया जा रहा है उनके पास सामाजिक पिछड़ापन नहीं है,सिर्फ आर्थिक पिछड़ापन है। मुसलमानों के साथ आर्थिक,सामाजिक
और शैक्षिक तीनों पिछड़ेपन हैं। जो पिछड़ापन एससी और एसटी में हैं वहीं पिछड़ापन
मुसलमानों में है। लिहाजा हम 10 फीसद में से 5 फीसद अपनी हिस्सेदारी की मांग करते
हैं और यह सिर्फ आज की सरकार से नहीं कह रहे हैं,आने वाली
सरकारों से भी कर रहे हैं।

