- Back to Home »
- Religion / Social »
- 100 स्कूलों में विशेष महास्वच्छता अभियान के साथ स्वच्छता महारैली...
Posted by : achhiduniya
10 January 2019
नागपुर: छात्रों के साथ नागरिकों में स्वच्छता
को बढ़ावा देने के लिए शहर के 100 स्कूलों में विशेष महास्वच्छता अभियान चलाया
जा रहा है। अभियान दो दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है और हजारों छात्र
स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने जा रहे हैं। भारत सरकार के सूचना और
प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत, फील्ड आउटरीच
ब्यूरो, संयुक्त क्षेत्र शिक्षा ब्यूरो, नागपुर और महाराष्ट्र सरकार, राज्य के 29 वें मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में एक
पेंटिंग प्रतियोगिता और 12 जनवरी 2019 को स्वच्छता अभियान को प्रकाशित करने के
उद्देश्य से दो दिवसीय स्वच्छता अभियान को प्रचारित करने के उद्देश्य से हो चुका
है। इस महारैली के अलावा, शहर के 100 स्कूलों के 100 छात्रों का एक चित्र
भी होगा।
इस रैली में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और नगर पालिका स्कूल के छात्र भाग
लेंगे। इस महारैली का मुख्य आयोजन पंडित बच्छराज महाराज विद्यालय, राजाबक्छ, मेडिकल चौक, नागपुर के
गणमान्य लोगों की उपस्थिति में होगा। अन्य 99 स्कूलों में महारैली को उनके स्थान
से निकली जाएगी। प्रभात फेरी रोड पर विभिन्न छात्रों, दुकानों और नागरिकों द्वारा छात्रों को उनके
परिवेश की स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। फील्ड आउटरीच ब्यूरो, नागपुर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ.मनोज सोनोने, नागपुर के उप
शिक्षा निदेशक सतीश मेंढे, शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री एसएन पटवे
और शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) श्री चिंतामन वंजारी ने जानकारी दी।
दूसरी खबर:- “बंछाराम
का बगीचा” व “अलीबाबा
चालीसा” नाटक का मंचन…….
नागपुर:- शहर की मशहूर व प्रतिष्ठित द्र्घांचू नाटय
गोष्टी थिएटर ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय श्री शंभु शंकर मुखर्जी को श्र्द्धांजली स्वरूप
13 जनवरी 2019 रविवार के दिन सुबह 11:00 बजे साइंटिफिक हाल लक्ष्मी नगर नागपुर मे “बंछाराम का बगीचा” व “अलीबाबा चालीसा” नाटक का मंचन किया जाएगा। “बंछाराम का बगीचा”:- नाट्य मे किसान को जमींदार
द्वारा आत्म हत्या के लिए मजबूर क्यू किया जा रहा है....? यह
देखना दिलचस्प होगा। “अलीबाबा चालीसा”:- यह नाट्य जंहा आप लोगो को गुद-गुदाएगा वही हंसी के साथ
कुछ रहस्य और रोमांच भी बखूबी निभाता हुआ दिखाई देगा।
इस नाट्य का मुख्य उद्देश्य स्वर्गीय
श्री शंभु शंकर मुखर्जी की विरासत को आगे
बड़ाने के साथ समाज की उन समस्याओ को नाटय के रूप मे लोगो को सोचने पर मजबूर करने
के साथ मन को गुद-गुदाना भी है। प्रवेशिका पूर्ण रूप से नि:शुल्क है।अधिक जानकारी
के लिए:- 9370464450 /9823370365 पर संपर्क किया जा सकता है। पत्र परिषद के माध्यम
से यह सारी जानकारी प्रोफेसर सुपांथ भट्टाचार्य,राजा मुखर्जी
ने दी। इस नाट्य मे काम करने वाले सभी विद्यार्थी जयश्री चटर्जी,ऋतिक कात्रे,सुप्रिया विश्वास,स्नेहा
चटर्जी,अनिरुद्ध बैनर्जी,क्षितिज वहाणे,कार्तिक राव,सुशांत वैद्य,शुभाम
वाघ,सौमती चक्र्बर्ती,महुआ भौमिक,प्रिंस सिमरन, मीनल नैन्सी,मिथुन
मित्रा,अमित शेन्डे,शोभित पोटफोड़े है।


