- Back to Home »
- Discussion »
- आधार UIDAI मे (विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) नाम और पता बदलना हुआ महंगा...
Posted by : achhiduniya
10 January 2019
UIDAI (विशिष्ट पहचान प्राधिकरण)
ने आधार में बदलाव से जुड़ी सेवाओं की शुल्क बढ़ा दी है। सरकार की एक अधिसूचना के
बाद UIDAI ने यह फैसला लिया है। 1 जनवरी से किसी तरीके का
बदलाव कराने पर नया शुल्क देना होगा। अब बॉयोमिट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये देने
होंगे। इसके अलावा पता और फोन नंबर बदलवाने पर 50 रुपये देने होंगे। पहले इस काम
के लिए केवल 30 रुपये देने पड़ते थे। इसके अलावा e-KYC के
लिए 30 रुपये देने होंगे। अगर आधार को A4 साइज पेपर पर कलर
प्रिंट करवाते हैं तो उपभोक्ता को 30 रुपये देने होंगे। UIDAI ने कहा कि इससे ज्यादा फीस लेना गैर कानूनी है।
