- Back to Home »
- International News »
- भारत सरकार से शांतिवार्ता बहाल करने की बात करना निरर्थक है.....पाक मंत्री फवाद चौधरी
Posted by : achhiduniya
28 January 2019
गल्फ न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि भारत से बातचीत करने के लिए यह सही वक्त नहीं है,क्योंकि भारतीय नेता आगामी चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। मंत्री ने कहा है कि भारत में चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ही उनका देश उससे शांतिवार्ता बहाल करने का प्रयास करेगा क्योंकि वर्तमान भारत सरकार से बड़े फैसलों की कोई उम्मीद नहीं है और ऐसे में उसके साथ बातचीत का कोई महत्व नही है। उन्होंने कहा,जब तक (भारत में) कुछ स्थायित्व नहीं आ जाता, तब तक उससे बातचीत करना निरर्थक है। चुनाव के बाद नयी सरकार बन जाए, फिर हम आगे बढेंगे। उन्होंने कहा, भारत के साथ बातचीत में अपने प्रयासों में हमने देरी कर दी है क्योंकि हमें वर्तमान भारतीय नेतृत्व से किसी बड़े निर्णय की आस नहीं है।
चौधरी ने कहा कि भारत की जनता जिस
किसी भी नेता और पार्टी को चुनकर सत्ता में लाएगी, पाकिस्तान
उसका सम्मान करेगा। जब उनसे पूछा गया कि जब शांति वार्ता की बात आएगी तो कौन से
भारतीय नेता पाकिस्तान को सूट करेंगे- नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इससे फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा,
भारत में जो कोई भी सत्ता में आएगा, हम बातचीत
के लिए आगे बढेंगे। चौधरी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच
करतारपुर गलियारे का खुलना दोनों देशों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय विकास है
क्योंकि इससे न केवल सिखों को मदद मिलेगी बल्कि द्विपक्षीय संबंध को भी फायदा होगा।