- Back to Home »
- State News »
- वादा खिलाफी पर BJP को सहयोगी SBSP पार्टी ने दी प्रत्याशियों को उतारने की चेतावनी..
Posted by : achhiduniya
18 January 2019
उत्तर प्रदेश योगी सरकार
में मंत्री और एनडीए में सहयोगी पार्टी [SBSP] सुहेलदेव
भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम
प्रकाश राजभर ने बीजेपी के खिलाफ बगावत तेज कर दी है।
यूपी की सियासत में बीजेपी के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए ओम प्रकाश
राजभर ने कहा कि अगर मोदी सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है तो वह सूबे की 80 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे। सुहेलदेव
भारतीय समाज पार्टी (SBSP) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि BJP ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण में वर्गों को लागू करने का वादा
किया था। चुनाव में 80 दिन रह गए हैं, आप कब करेंगे ?
अगर आप अपना
वादा पूरा नहीं करते, तो हम सभी 80 सीटों पर
लड़ेंगे, और हम 25 फरवरी को प्रत्याशियों
की सूची जारी कर देंगे। ओपी राजभर ने बीते दिनों कहा था कि
उन्होंने भाजपा को 100 दिनों का समय दिया है, ताकि वह फैसला कर सके कि उसे मिलकर लोकसभा चुनाव
लड़ना है या नहीं। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें दिए गए समय के भीतर कोई जवाब
नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर
चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, हम लोग भाजपा
के साथ हैं। अगर भाजपा हमें साथ रखना चाहती है तो हम उनके साथ रहेंगे।
अगर वे हाथ
नहीं रखना चाहते तो हम उन्हें पहले ही 100 दिन दे चुके
हैं। 100 दिनों में जवाब नहीं मिला तो हम सभी सीटों
पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। सुहेलदेव भारतीय समता पार्टी (सुभासपा) के
अध्यक्ष ने कहा था, जब चुनाव नजदीक आता है तो भाजपा को सहयोगी
दल याद आते हैं। इस बार बिल्ली मट्ठा भी फूंककर पीएगी। सहयोगी दल पर दबाव बनाने की
राजनीति संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, अन्य दल दबाव
की राजनीति करते होंगे, हम नहीं करते हैं।