- Back to Home »
- Politics »
- लोकसभा चुनाव जीतना है तो पैराशूटर उम्मीदवारों से रहना होगा सावधान कांग्रेस पार्टी आलाकमान को कार्यकर्ताओं ने दी नसीहत..
लोकसभा चुनाव जीतना है तो पैराशूटर उम्मीदवारों से रहना होगा सावधान कांग्रेस पार्टी आलाकमान को कार्यकर्ताओं ने दी नसीहत..
Posted by : achhiduniya
18 January 2019
राजधानी जयपुर में सीएमआर 8 सिविल लाइंस में आयोजित बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने गुरुवार को चार लोकसभा सीटों के लिए आयोजित मंथन बैठक में जब कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सुझाव मांगे तो उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सबसे ज्यादा जोर पैराशूट प्रत्याशियों को नहीं उतारे जाने पर रहा। उनका कहना था कि सरकार घोषणा-पत्र के वायदों को जल्द से जल्द अमली जामा पहनाए ताकि मतदाताओं का भरोसा मजबूत हो सके।
लोकसभा चुनावों में
अगर कांग्रेस को प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करनी है तो उसे पैराशूटर
प्रत्याशियों को दरकिनार करना होगा। रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने के साथ ही
किसान कर्जमाफी का फैसला भी जल्द से जल्द धरातल पर उतारना होगा। लोकसभा चुनावों
में कांग्रेस की जीत की यही चाबी है। आयोजित बैठक में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश
पांडे समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीकानेर, गंगानगर-
हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू लोकसभा सीटों के लिए
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी की थी।
बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष
रामेश्वर डूडी भी शामिल हुए। चूरू सीट से उनकी दावेदारी को लेकर भी सवाल पूछा गया
तो उन्होने कहा कि पार्टी जो आदेश देगी वो उन्हें मान्य होगा।