- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पतंगबाजी के त्यौहार का लुत्फ लेने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम पहुंची “स्टैचू ऑफ यूनिटी”...
Posted by : achhiduniya
11 January 2019
छोटे पर्दे की मनोरंजक दुनिया मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहला टीवी शो है जिसने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर शूट किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस कहानी में जेठालाल का एक मित्र उन्हें और गोकुलधाम के सभी सदस्यों को वडोडरा में स्टैचू ऑफ यूनिटी को देखने और वहां पर होने वाले विशेष पतंगबाजी के त्यौहार का लुत्फ लेने के लिए बुलाता है। दिलीप जोशी के अनुसार वहां पहुंचकर वे सब लोग जैसे उस स्टैचू के फैंस बन गए थे। हम सभी बहुत खुश थे। वहां पहुंचकर सभी स्टैचू ऑफ यूनिटी के सामने खड़े होकर सरदार पटेल को अपना सम्मान देते हैं।
मंदार
चंदवरकर (भिड़े) ने कहा,नरेंद्र मोदी जी द्वारा बनवाया गया स्टैचू
ऑफ यूनिटी हमारे लिए गर्व का प्रतीक है। मुझे यहां आकर जितना मान मिला है गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिस पर श्याम
पाठक (पोपटलाल) ने कहा, बहुत ही खूबसूरत अनुभव था। असित कुमार मोदी
ने कहा, 'अम्बिका रंजंकर अमरीका में स्टैचू ऑफ
लिबर्टी देख चुकी हैं और उनको भारत में स्टैचू ऑफ यूनिटी पर लोगों में उसी तरह का
उत्साह, भाईचारा और गर्व का भाव देखने को मिला
जिसने उनका दिल खुशी से भर दिया।
इस तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले
एपिसोड्स फैन्स के लिए जोरदार रहने वाले हैं। शूटिंग करते समय बहुत लोगों की भीड़
इकठ्ठी हो गई थी,लेकिन अंत में सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से
हो गया।


