- Back to Home »
- Discussion »
- पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भारतीय कार्यक्रम दिखाने की अनुमति नहीं....पाकिस्तान चीफ जस्टिस साकिब निसार..
पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भारतीय कार्यक्रम दिखाने की अनुमति नहीं....पाकिस्तान चीफ जस्टिस साकिब निसार..
Posted by : achhiduniya
11 January 2019
डॉन अखबार की खबर के अनुसार चीफ जस्टिस निसार ने पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर पाबंदी के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) की अपील पर सुनवाई करते वक्त ये टिप्पणियां कीं। अखबार के अनुसार, प्राधिकरण के प्रमुख सलीम बेग ने अदालत से कहा कि ‘फिल्माजिया चैनल’ पर दिखाए जाने वाले 65 प्रतिशत कार्यक्रम विदेशी हैं और कई बार यह आंकड़ा 80 प्रतिशत तक चला जाता है। इस पर, प्रधान न्यायाधीश ने कहा, हम (पाकिस्तानी) चैनलों पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण की अनुमति नहीं देंगे। प्राधिकरण के वकील ने प्रधान न्यायाधीश से कहा, फिल्माजिया कोई समाचार चैनल नहीं बल्कि मनोरंजन चैनल है, यह कोई दुष्प्रचार नहीं करता है।
प्रधान न्यायाधीश ने जवाब दिया,हालांकि यह हमारी
संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है। मामले के सभी पहलूओं पर विचार करते हुए प्रधान
न्यायाधीश ने इस केस की सुनवाई को फरवरी तक के लिए टाल दिया है। न्यायाधीश की इस
टिप्पणी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान में जल्द ही भारतीय चैनलों पर
बैन लग सकता है।

