- Back to Home »
- State News »
- सीबीआई को हम अपने राज्य में मनमर्ज़ी की कार्रवाई करने की छूट नही दें सकते....CG-CM भूपेश बघेल
Posted by : achhiduniya
11 January 2019
आंध्र प्रदेश और प.बंगाल के बाद छत्तीसगढ़ ने
छापा मारने व जांच करने के लिए सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति वापस लेने का निर्णय
लेने वाला तीसरा राज्य बन गया है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय
को पत्र लिखा है। राज्य सरकार द्वारा
केन्द्र को पत्र लिखने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। ट्वीट के बाद से सियासी हलचल मच गई है। सीएम ने
लगातर दो ट्विट कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में सीएम भूपेश
बघेल ने लिखा- पिछले कुछ महीनों में केंद्र की एनडीए सरकार ने सीबीआई की
विश्वसनीयता को संकट में डाल दिया है।
इसलिए अब यह ठीक नहीं लगता कि सीबीआई को हम
अपने राज्य में मनमर्ज़ी की कार्रवाई करने की छूट दें। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट
में लिखा है कि हम एक संघीय ढांचे में काम करते हैं और सीबीआई को जिस तरह से राज्य
में आकर काम करने की छूट दी गई थी, उससे
कानून व्यवस्था पर राज्य के अधिकारों का हनन हो रहा था। इस आदेश से सीबीआई का
प्रदेश में आना प्रतिबंधित नहीं हुआ है, लेकिन अब किसी भी
कार्रवाई से पहले एजेंसी को सरकार से अनुमति लेनी होगी। दिल्ली विशेष पुलिस
प्रतिष्ठान अधिनियम 1946 की धारा छह के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए
सीएम ने यह निर्णय लिया है।

