- Back to Home »
- Politics »
- तृणमूल कांग्रेस की विशाल रैली में फूटा मोदी व शाह के खिलाफ केजरीवाल का जुबानी बम...
Posted by : achhiduniya
19 January 2019
तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता विशाल रैली में
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर लोगों के बीच
दुश्मनी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,अगर
(नरेंद्र) मोदी-(अमित) शाह की जोड़ी 2019 का चुनाव जीतकर देश में शासन करती रही तो
वह संविधान को बदल देगी और कभी चुनाव नहीं करवाएगी। जर्मनी में हिटलर ने जो किया
था, वही होगा। केजरीवाल ने लोगों से केंद्र में खतरनाक भाजपा
सरकार को किसी भी कीमत पर हराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश गंभीर संकट
के दोराहे पर है। देश और लोकतंत्र को
बचाने के लिए मोदी सरकार को तुरंत बदलने की जरूरत है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने
आरोप लगाया, नोटबंदी ने रोजगार के सारे अवसरों को खत्म कर
दिया और मोदी की मित्र बीमा कंपनियां किसानों के नाम पर पैसे बना रही है। केजरीवाल
ने कहा कि आम चुनाव का लक्ष्य अगले प्रधानमंत्री को खोजना नहीं बल्कि मोदी और उनकी
पार्टी को हटाना है। केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने
कहा कि पिछले पांच साल में वह रोजगार के अवसर पैदा करने में नाकाम रही है और किसान
भीषण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।